Advertisement
हुजूर की आमद मरहब्बा से गूंजा इलाका
बेतला : हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बेतला व पोखरी में जश्ने ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. इलाके के मदरसे से जुलूस निकाला गया, जिसमें मदरसा के बच्चों के अलावा मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने हुजूर की आमत मरहब्बा, सरकार की आमत मरहब्बा, नारे तकबीर […]
बेतला : हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस के अवसर पर बेतला व पोखरी में जश्ने ईद-मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया. इलाके के मदरसे से जुलूस निकाला गया, जिसमें मदरसा के बच्चों के अलावा मुसलिम समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर लोगों ने हुजूर की आमत मरहब्बा, सरकार की आमत मरहब्बा, नारे तकबीर अल्लाहु अकबर के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहा.
बेतला के समसुल उलुम मदरसा से जुलूस निकाला गया. वहीं पोखरी के सैयदना, मदरसा, अलजामे अतुल अजीजिया व बगइचा व फुटहडवा उर्फ इस्लामपुर से भी जुलूस गाजे बाजे के साथ निकला गया. जगह-जगह पर तकरीर भी पेश किया गया. मौके पर बेतला में हाजी खुर्शीद आलम, नसीम अंसारी, डॉ आलम, शेख नब्बीउल्लाह अंसारी, सइद अंसारी,मो अफताब अंसारी, नजीबुल्ला अंसारी, पोखरी में हाजी मुमताज अली, मनान अंसारी, अख्तर अंसारी, फहीम मुद्दीन अंसारी, मंसूर आलम, असलम अंसारी, फिरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement