Advertisement
मानसिकता बदलने की जरूरत : डीसी
लातेहार: जिला में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लोगों को मानसिकता बदलने की आवश्कता है. मोबाइल एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के लिए लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की दरकार है. […]
लातेहार: जिला में कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि लोगों को मानसिकता बदलने की आवश्कता है. मोबाइल एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान के लिए लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की दरकार है. इससे पहले उपायुक्त ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने बताया कि बिना इंटरनेट के किसी भी मॉडल पर यह सुविधा उपलब्ध है.
इस सुविधा को दिल से स्वीकार किये जाने की आवश्कता है. केंद्र सरकार के साथ-साथ झारखंड सरकार इसे एक अभियान के रूप में लेकर कार्य कर रही है. इस जागरूकता अभियान में जिले के एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग अपेक्षित है. वे अपने-अपने क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर लोगों को इस जानकारी से अवगत भी करायेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले समाहरणालय के कर्मी ही इस एप को सीख कर कम से कम दस अन्य लोगों को प्रशिक्षित करें. इसके लिए सतत प्रयास की आवश्कता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन बाद में यह आसान हो जायेगा तथा लोग इससे अभ्यस्त भी हो जायेंगे. इस अभियान को तत्परता के साथ शुरुआत की जाये, तभी यह सफल होगा.
मौके पर स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार सिंह कैशलेश लेन-देन के तकनीकी पहलुओं को वीडियो फिल्म के माध्यम से लोगों को विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि बैंक या मोबाइल में आये पासवर्ड वे सुरक्षा की दृष्टि से किसी को नहीं बताना चाहिए. कैश लेश लेन-देन पूरी तरह सुरक्षित है. कार्यशाला में उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार भगत, निर्मल कुमार झा, जिला शिक्षा अधीक्षक एम टूडू के अलावा समाहरणाय, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement