Advertisement
बूढ़ा पहाड़ में लगातार अभियान चला रही पुलिस
माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य बड़ा विकास, चश्मा जी जैसे कुख्यात इनामी माओवादियों का एसपी ने कराया आत्मसमर्पण लगातार कमजोर पड़ते जा रहे हैं मओवादी पुलिस का सर्च ऑपरेशन रहेगा जारी लातेहार : झारखंड के बड़े माओवादी ठिकानों में शुमार बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों का सफाया करने में पुलिस लगी है. पुलिस इलाके में लगातार […]
माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य बड़ा विकास, चश्मा जी जैसे कुख्यात इनामी माओवादियों का एसपी ने कराया आत्मसमर्पण
लगातार कमजोर पड़ते जा रहे हैं मओवादी
पुलिस का सर्च ऑपरेशन रहेगा जारी
लातेहार : झारखंड के बड़े माओवादी ठिकानों में शुमार बूढ़ा पहाड़ से माओवादियों का सफाया करने में पुलिस लगी है. पुलिस इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है.
बूढ़ा पहाड़ में ही शीर्षस्थ माओवादी अरविंद जी के दस्ते का बंकर, प्रशिक्षण केंद्र है. गढ़वा जिले की रंका भंडरिया तथा लातेहार जिला के गारू-छीपादोहर सीमा स्थित बूढ़ा पहाड़ पर लातेहार एसपी अनूप बिरथरे के नेतृत्व में पुलिस पिछले वर्ष से लगातार सफलता हासिल कर रही है. इनामी माओवादी बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव उर्फ विनय जी, चश्मा जी उर्फ छोटा विकास उर्फ सत्येंद्र यादव उर्फ दिनेश यादव को श्री बिरथरे ने आत्म समपर्ण करा कर माओवादियों को बहुत हद तक कमजोर कर दिया है.
माओवादियों की कमर तोड़ चुकी लातेहार पुलिस को बुधवार को तड़के बूढ़ा पहाड़ी पर जबरदस्त सफलता मिली. पुलिस ने छह माओवादियों को ऑपरेशन सर्च के दौरान मार गिराया है. बताया जाता है कि इन छह में एक बड़ा इनामी उग्रवादी है. पिछले साल जुलाई से पुलिस लगातार बूढ़ा पहाड़ व आसपास के इलाके में कार्रवाई कररही है.
सात जुलाई 2015: छीपादोहर थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़इलाके से कुख्यात उमेश यादव, श्रीनाथ सिंह व आशीष सिंह को दो रेग्यूलर 315, 25 डेटोनेटर तथा एक केन बम के साथ गिरफ्तार किया.
तीन सितंबर 2015: बारेसाढ़ के बूढ़ा पहाड़ी स्थित लाटू-कुजरूम इलाके में माओवादी अरविंद जी के दस्ते के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसमें दस आइडी, दस डेटोनेटर, आधा किलोग्राम आरडीएक्स तथा 100 ग्राम पीइके सहित बड़ी मात्रा में गोली बारूद जब्त किया गया.
दस अक्तूबर 2015 : छीपादोहर थाना क्षेत्र के हरातू-बूढ़ा जंगल से पुलिस ने जीतन सिंह खरवार उर्फ जगदीश सिंह को हथियार सहित गिरफ्तार किया था.
27 अक्तूबर 2015 : बारेसाढ़ जंगल में मुठभेड़ में पुलिस ने एक कारबाइन, 19 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में गोली बारूद बरामद किया था.
29 दिसंबर 2015 : बूढ़ा पहाड़ी में सक्रिय कुख्यात इनामी माओवादी कुलदीप मेहता उर्फ गजेंद्र साव उर्फ गज्जू जी को पुलिस कप्तान ने आत्मसमर्पण कराया था.
14 जुलाई 2016 : झारखंड के शीर्षस्थ माओवादियों में चौथे नंबर पर आसीन स्टेट एरिया कमेटी सदस्य बड़ा विकास उर्फ बालकेश्वर उरांव उर्फ विनय जी को श्री बिरथरे ने आत्मसमर्पण कराया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement