Advertisement
बैंकों में भारी भीड़, सड़क हुई जाम
लातेहार : शुक्रवार को शहर के तकरीबन सभी बैंकों भारी भीड़ देखी गयी. शहर के मुख्य स्टेट बैंक में सड़क तक भीड़ थी. प्रधान डाकघर के पास भी काफी भीड़ देखी गयी. यहां तो सड़क जाम की स्थिति हो गयी. यही हाल शहर के इलाहाबाद एवं पंजाब नेशनल बैंक के पास थी. यहां सड़क संकीर्ण […]
लातेहार : शुक्रवार को शहर के तकरीबन सभी बैंकों भारी भीड़ देखी गयी. शहर के मुख्य स्टेट बैंक में सड़क तक भीड़ थी. प्रधान डाकघर के पास भी काफी भीड़ देखी गयी. यहां तो सड़क जाम की स्थिति हो गयी. यही हाल शहर के इलाहाबाद एवं पंजाब नेशनल बैंक के पास थी. यहां सड़क संकीर्ण होने के कारण हर घंटे सड़क जाम हो रही थी. दुपहिया वाहन सड़क के किनारे खड़े होने के कारण वाहनों की आवाजाही में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को कई बैंकों के द्वारा ग्राहकों को दो हजार रुपये के नये नोट दिये गये.
इसे लेने के लिए लोगों में होड़ मची थी. कई बैंको में नोट बदलने के फॉर्म की किल्लत थी. शहर के पंजाब नेशनल बैंक में किसी खास स्टूडिओ से फॉर्म लेने का पोस्टर चिपकाया गया था. इसे लेकर कई लोगों ने विराध भी दर्ज किया. भारतीय स्टेट बैंक में ग्राहकों की भीड़ काफी अधिक थी. सभी एटीएम खुले थे, लेकिन किसी एटीएम में पैसा नहीं था. शहर के सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक व यूनाईटेड बैंक में भी काफी भीड़ देखी गयी.
बैंकों में लगी कतार
महुआडांड़. महुआडांड़ प्रखंड स्थित बैंक व पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करने को लेकर शुक्रवार को भी ग्राहकों की लगी लंबी कतार देखी गयी. पैसा निकालने वाले से ज्यादा पैसा जमा करने वालों की लंबी भीड़ को देखते हुए महुआडांड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक, वनांचल ग्रामीण बैंक व पोस्ट ऑफिस मे पैसा जमा कराने हेतु अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गयी.
हालांकि पर्याप्त राशि नहीं रहने की बात कह कर महुआडांड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक व वनांचल ग्रामीण बैंक द्वारा ग्राहकों को मात्र पांच सौ से लेकर अधिकतम दो हजार रुपये तक का ही भुगतान किया जा रहा है. जबकि महुआडांड़ स्थित पोस्ट ऑफिस मे पैसे नहीं रहने की बात कह कर भुगतान नहीं किया जा रहा है. इससे खास कर व्यापारी वर्ग व आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं मिला नोट, निराशा
मनिका. शुक्रवार को मनिका स्थित भारतीय स्टेट बैंक में काफी की भीड़ देखी गयी. मुख्य गेट के बाहर तक लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. निकासी से अधिक जमा करने वालों की संख्या थी. वहीं पुराने नोट बदलने वालों की संख्या अधिक देखी गयी. हालांकि लोगों को नोट नहीं मिलने के कारण निराशा हाथ लगी.
बरवाडीह. 1000 रुपये व 500 रुपये के नोट का चलन बंद होने के बाद शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सुबह से ही मुख्यालय स्थित भारतीय स्टेट बैंक खुलने के साथ ही पैसा निकासी करने व जमा करने वालों की काफी भीड़ रही. एसबीआइ शाखा में स्टाफ की कमी के बावजूद भी पैसा निकासी व पैसा बदली करने के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये थे.
सभी काउंटर में सुबह से ही लंबी कतार देखी गयी.साप्ताहिक हाट होने के कारण बैंक परिसर में अत्यधिक भीड़ रही. एसबीआइ शाखा में ग्राहकों की पांच लंबी कतार लगी थी. थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ ग्राहकों के पैसा निकासी करने व जमा करने में पूरे दिन सक्रिय रहे.
इसके अलावा प्रखंड के वनांचल ग्रामीण बैंक व डाक घर में केवल पैसा जमा लिया गया. ग्राहक पैसा बदली करने व निकासी के आस में रहे, लेकिन यहां पर उन्हें निराश हाथ लगी. शाखा प्रबंधक का कहना था कि पैसा आने के बाद वनांचल ग्रामीण बैंक से पैसा निकाला जा सकेगा. इसी तरह छिपादोहर स्थित इलाहाबाद बैंक व बेतला पंजाब नेंशनल बैंक में काफी भीड़ रही. बैंकों में अत्यधिक भीड़को देखते हुए बरवाडीह एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा, बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, सभी बैंकों का समय समय पर पूरे दिन निरीक्षण करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement