Advertisement
सीएनटी में संशोधन के विरोध में आदिवासियों ने निकाली रैली
बालूमाथ : बालूमाथ पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव के नेतृत्व में मंगलवार को सीएनटी व एसपीटी में हुए संशोधन के विरोध में सरकार के खिलाफ आदिवासियों ने बालूमाथ सरना स्थल दिवाकर नगर से मुरपा मोड़ तक एक रैली निकाली. रैली में आदिवासियों ने तख्ती पर लिखे आदिवासी एवं मूलवासियों को बरगलना बंद करो, झारखंड के […]
बालूमाथ : बालूमाथ पड़हा राजा प्रभु दयाल उरांव के नेतृत्व में मंगलवार को सीएनटी व एसपीटी में हुए संशोधन के विरोध में सरकार के खिलाफ आदिवासियों ने बालूमाथ सरना स्थल दिवाकर नगर से मुरपा मोड़ तक एक रैली निकाली. रैली में आदिवासियों ने तख्ती पर लिखे आदिवासी एवं मूलवासियों को बरगलना बंद करो, झारखंड के मुख्यमंत्री होस में आओ, जल–जंगल–जमीन पर अधिकार हमारा है, विकास के नाम पर भूमि अधिग्रहण करना बंद करो, सीएनटी-एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन का अध्यादेश वापस लो सहित कई नारे लिखे थे.
इस रैली में आदिवासी महिला-पुरुषों ने सरकार द्वारा आदिवासियों के खिलाफ की जा रही साजिश का विरोध किया. रैली में जगदीश उरांव, संतोष उरांव, तेतर उरांव, दिगंबर भगत, राजेंद्र उरांव, प्रकाश उरांव, दीपू उरांव, अमित उरांव, जीतू उरांव, रमेश उरांव, मुनेश्वर उरांव, रामलाल उरांव, राधेश्याम उरांव, केलवा उरांव, अमृत उरांव, बालदेव उरांव, रूपो देवी, प्रमिला देवी, सुखमतिया देवी, सुशीला देवी, समेत बड़ी संख्या में आदिवासी महिला पुरुष शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement