Advertisement
सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-शांति की कामना की
चंदवा व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया छठ चंदवा : सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया. इससे पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, चकला, नगर तालाब, महुआमिलान, आन नदी, लुकूइयां तालाब समेत दर्जनों […]
चंदवा व आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया छठ
चंदवा : सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ संपन्न हो गया. इससे पूर्व रविवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया. प्रखंड के देवनद, भुसाढ़, चकला, नगर तालाब, महुआमिलान, आन नदी, लुकूइयां तालाब समेत दर्जनों नदी व सरोवर तट पर व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.
विवेकानंद छठ पूजा समिति चंदवा व कुजरी-कामता द्वारा देवनद व भुसाढ़ तट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. हिंडालको प्रबंधन द्वारा घाट निर्माण में अहम भूमिका निभायी गयी थी. रविवार की शाम व सोमवार के तड़के बनारस से आये आचार्यों ने गंगा आरती की. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
जिन्होंने दिया योगदान : सोमवार की सुबह घाट परिसर में रजक परिवार व छठ पूजा समिति सरोज नगर द्वारा नि:शुल्क चाय का वितरण किया गया. इससे पूर्व कई समितियों द्वारा नि:शुल्क व लागत मूल्य पर फल, सूप, नारियल व पूजन सामग्री बांटी गयी. समिति के अलावा उज्जवल श्रमिक समिति के लोगों ने नेताजी सुभाष चौक से देवनद तट तक सड़क की सफाई की. रजक परिवार के संरक्षक ब्रजमोहन राम (पूर्व सांसद पलामू) समेत विजय कुमार, राहुल कुमार, रवि कुमार रजक, विशाल रजक, दिनेश रजक, प्रितम रजक श्रद्धालु के सेवार्थ लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement