लातेहार : प्रकाश उत्सव दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. लोगों ने भी दीपावली की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. शहर की दुकानें सज गयी हैं. 28 अक्तूबर को धनतेरस है. इसको लेकर बरतन, इलेक्ट्रिकल्स एवं मोटर बाइक आदि दुकानों में आकर्षक सजावट की गयी है शहर के चौक-चौराहों पर पटाखे और लाइट की दुकानें लग गयी हैं.
चाइनीज लाइट की स्टॉक कम : इस वर्ष ग्राहकों का मिजाज देखते हुए इलेक्ट्रानिक्स दुकानदारों ने पारंपरिक भारतीय लाइट की बिक्री पर जोर दे रहे हैं. कई दुकानदारों ने स्वयं लोकल मिस्त्री से लाइट बनवा कर बेचने के लिए रखा है. दुकानदारों का कहना है कि इस वर्ष शहर से लेकर गांव तक चाइनीज लाइट के बहिष्कार की आवाज उठ रही है. इस कारण उन्होंने चाइनीज लाइट में अधिक पैसा नहीं लगाया है.