बरवाडीह : प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेविका किरण गिद्ध की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. बरवाडीह प्रखंड में कार्यरत रोजगार सेविका का मनिका प्रखंड में स्थानांतरण हो गया था.
अगस्त माह के पहले सप्ताह में मनिका में योगदान देने के उपरांत वह सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. घटना के बाद से ही वह कोमा में थी. घटना के सदमे से उनके पति का भी निधन हो गया था. किरण के निधन पर बरवाडीह बीडीओ संजय कुमार, सीओ राकेश सहाय, मुखिया सुनिता टोप्पो ने शोक व्यक्त किया है.
