Advertisement
दो कर्मचारी गिरफ्तार, मालिक फरार
चंदवा : गुडलक सिटी नामक चिटफंड कंपनी के दो कर्मचारियों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को लातेहार जेल भेज दिया है. इनमें बरलंगा लालगढ़ निवासी सकुन कुमार महतो एवं चरही निवासी दशरथ मांझी उर्फ मेघनाथ महतो शामिल हैं. दोनों पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इनके खिलाफ सोमवार […]
चंदवा : गुडलक सिटी नामक चिटफंड कंपनी के दो कर्मचारियों को चंदवा पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को लातेहार जेल भेज दिया है. इनमें बरलंगा लालगढ़ निवासी सकुन कुमार महतो एवं चरही निवासी दशरथ मांझी उर्फ मेघनाथ महतो शामिल हैं. दोनों पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इनके खिलाफ सोमवार को चंदवा थाने में धारा 419, 420, 406, 467,471, 196 के तहत मामला दर्ज किया गया था. कंपनी के मालिक उत्तरप्रदेश के कुशीनगर निवासी अशोक जोशी को पुलिस ढूंढ रही है.
ठगी के शिकार ग्रामीणों ने ग्रामीण थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह से मामले की शिकायत करते हुए मदद मांगी थी. अमृत उरांव (हिसरी) के साढ़े चार लाख, श्यामसुंदर उरांव चीरो के 33 हजार, मिथलेश पांडेय के सात हजार, रामदयाल उरांव के 21 हजार, संतोष तुरी के 11 हजार, किरण देवी के 11 हजार, शकुंतला देवी के 21 हजार, दरबारी उरांव के चार हजार, सोमा उरांव के 21 हजार, तारो देवी के चार हजार, नमिता देवी के 12 हजार, रूबा देवी के सात हजार, जयमंगल उरांव के 22 हजार, आशा देवी के 11 हजार, दाला उरांव के 11 हजार, रामचंद्र उरांव (काठकी) के एक हजार, सुरेश उरांव (चितरपुर) के 20 हजार, धर्मदेव उरांव (टुढ़ामू) के 21 हजार रुपये समेत कई ग्रामीणों के लाखों रुपये लेकर कंपनी फरार हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि आरंभिक दौर में चिटफंड कंपनी ने उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिखाये. एचडीएफसी बैंक का 11-11 हजार रुपये का चेक भी उन्हें दिया . कंपनी का एजेंट बने ग्रामीणों का हाल भी बुरा है. पैसे लौटाने के लिए लोग उनपर दवाब बना रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement