लातेहार : रांची-मेदिनीनगर मार्ग पर लातेहार जिला मुख्यालय से सटे होटवाग पुल के पास सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी व बेटे की माैत हाे गयी. पांच लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गये. आमने-सामने की टक्कर में कार ट्रक में घुस गयी. रांची निवासी आठ परिजन कार से लाैट रहे थे. कार चला रहे इलियास खान (42), उनकी पत्नी जीनत फातमा (40) व उनके पुत्र अरहान (छह) की घटनास्थल पर ही माैत हाे गयी. पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
मेदिनीनगर से चले थे आठ परिजन : जानकारी के अनुसार, लाेअर बाजार, रांची निवासी इलियास खान अपने परिवार के साथ मेदिनीनगर की छोटी मसजिद निवासी अपने साढ़ू एमएस फैसल के घर से कार ( जेएच 02 वी 2465) से लौट रहे थे. कार में इलियास खान की बेटी अलीना शकील (20) भी थी.
इसके अलावा साढ़ू एमएस फैसल की पत्नी निखत फातिमा (40), साढ़ू का बेटा अली हमजा अहमद (10), उनकी बेटी ताजिम फैसल (15) थी व इलियास की नौकरानी भी थी. होटवाग पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच 05 एक्स-0975) से कार की सीधी टक्कर हो गयी.
कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर पूरी तरह घुस गया. इससे कार चला रहे इलियास खान, जीनत फातमा और अरहान ने वहीं दम ताेड़ दिया. निखत फातिमा, अली हमजा अहमद, अलीना शकील, ताजिम फैजल और नौकरानी काे गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस निरीक्षक केके पांडेय, मनिका थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी, वीएस दुबे घटनास्थल पहुंचे. ट्रक में फंसी कार को मुश्किल से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां से रिम्स, रांची भेज दिया गया.