Advertisement
जमीन विवाद के कारण नक्सली संगठन से जुड़ा
जमीन विवाद के कारण नक्सली संगठन से जुड़ा पुलिस अधिकारियों ने करोड़ों में आंकी है जमीन की कीमत रांची : बुंडू थाना क्षेत्र के बारूहातू निवासी 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा और उसके परिवार के पास 40 एकड़ से अधिक जमीन है. इस बात की जानकारी उसने आरंभिक पूछताछ के […]
जमीन विवाद के कारण नक्सली संगठन से जुड़ा
पुलिस अधिकारियों ने करोड़ों में आंकी है जमीन की कीमत
रांची : बुंडू थाना क्षेत्र के बारूहातू निवासी 10 लाख के इनामी नक्सली जोनल कमांडर राम मोहन मुंडा और उसके परिवार के पास 40 एकड़ से अधिक जमीन है. इस बात की जानकारी उसने आरंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों दी है. उसने बताया कि सभी जमीन बुंडू थाना क्षेत्र में हैं. जमीन के कुछ हिस्से में खेती होती है, जबकि अधिकांश हिस्सा परती रहता है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार जमीन के वर्तमान मूल्य के हिसाब से राम मोहन और उसके परिवार के पास करोड़ों की जमीन होगी. जब पुलिस ने राम मोहन मुंडा से नक्सली संगठन में आने का कारण पूछा, तब उसने बताया कि गांव में जमीन को लेकर विवाद था. इस वजह से वह नक्सली संगठन में शामिल हुआ. राम मोहन ने अन्य बड़े नक्सलियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी है, जिनका संगठन विस्तार और अन्य काम को लेकर बुंडू इलाके में आना-जाना होता था. इसके अलावा भी राम मोहन ने संगठन में हाल के दिनों में हुए बदलाव और कई अन्य महत्पूर्ण जानकारियां पुलिस को दी है, जिसके बारे में सत्यापन के साथ-साथ पुलिस गहराई से जानकारी एकत्र कर रही है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले खुफिया विभाग द्वारा कुंदन पाहन के बारे में तैयार किये गये प्रोफाइल में उसके परिवार के सदस्यों के नाम करीब 500 एकड़ खुटकट्टी जमीन होने की बात सामने आ चुकी है. कुंदन पाहन के संगठन में शामिल होने के पहले उसके परिवार के कब्जे में मात्र 100 एकड़ जमीन थी. बैजनाथ पाहन 100 एकड़ जमीन से भी कुंदन पाहन के परिजनों को बेदखल करना चाहता था. जमीन विवाद में कुंदन पाहन के भाई के साथ मारपीट भी की गयी थी. इसी विवाद का बदला लेने के लिए कुंदन पाहन नक्सली संगठन में शामिल हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement