Advertisement
सीआरपीएफ ने गरीबों के बीच बांटी सामग्री
हेरहंज : प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत कटांग गांव के खिराखाड़ व कुरांग टोला में गुरुवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत गरीबों के बीच सामग्री बांटी गयी. सीआरपीएफ की सी-11 बटालियन द्वारा उक्त दोनों टोला में गरीब व असहाय लोगों के बीच 40 धोती, 40 साड़ी व 40 मच्छरदानी का वितरण किया गया. कंपनी […]
हेरहंज : प्रखंड के सलैया पंचायत अंतर्गत कटांग गांव के खिराखाड़ व कुरांग टोला में गुरुवार को सिविक एक्शन प्लान के तहत गरीबों के बीच सामग्री बांटी गयी. सीआरपीएफ की सी-11 बटालियन द्वारा उक्त दोनों टोला में गरीब व असहाय लोगों के बीच 40 धोती, 40 साड़ी व 40 मच्छरदानी का वितरण किया गया. कंपनी कमांडेंट पंकज कुमार ने निर्देशानुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. सहायक कमांडेट ने कहा कि पुलिस ग्रामीणों की मदद के लिए हर संभव तैयार है.
इस गांव में काफी दिक्कते हैं. सड़क, बिजली, पानी समेत कई बुनियादी समस्या भी है. बताते चलें कि खिराखाड़ व कुरांग अति नक्सल प्रभावित टोला है. खिराखाड़ तीन ओर पहाड़ से घिरा है. दोनों गांव के लोग साल भर नदी-नाला का पानी पीकर जीवन व्यतित करते हैं. इन दोनों टोला में एक भी कूप व चापानल नहीं है. पहुंच पथ व बिजली भी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement