Advertisement
मानव तस्करी को रोकना जरूरी : डीडीसी
शुक्रवार को मानव तस्करी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद डीडीसी ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए सभी को मिल-जुल कर काम करना होगा. लातेहार : मानव तस्करी को रोकना आवश्यक है और इसमें सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है. मानव तस्करी को रोकने के लिए गांव स्तरीय बाल संरक्षण […]
शुक्रवार को मानव तस्करी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद डीडीसी ने कहा कि मानव तस्करी को रोकने के लिए सभी को मिल-जुल कर काम करना होगा.
लातेहार : मानव तस्करी को रोकना आवश्यक है और इसमें सामूहिक भागीदारी की आवश्यकता है. मानव तस्करी को रोकने के लिए गांव स्तरीय बाल संरक्षण टीम को मजबूत होना आवश्यक है.
यह बातें जिला स्तरीय बाल संरक्षण की कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शकील जब्बार ने कही. वे जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सिन्नी यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे. आयुक्त श्री जब्बार ने कहा कि मानव तस्करी रोकने में पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों की भूमिका भी अहम है. उन्होंने ग्रामीणों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के संबंध जागरूक करने की अपील की. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग आज एक समस्या बन गयी है.
खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में अशिक्षा के अभाव में भोले भाले ग्रामीण ऐसे बिचौलिये एवं दलाल के चंगुल में फंस जाते हैं, जो मानव तस्करी करते हैं. जिला बाल सरंक्षण पदाधिकारी रीना कुमारी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 की जानकारी दी. धन्यवाद ज्ञापन पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय ने दिया. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी निर्मल झा, विधि सह परिवीक्षा मनोज कुमार सिंह, सिन्नी यूनिसेफ के एकरामुल हक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीना साहू, माया रानी, चंपा रानी, वैदिक सोसाइटी के सचिव चंद्रशेखर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement