14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बरवाडीह में टेंपो से टकरा कर बाइक सवार की मौत मोटरसाइकिल को बचाने में टेंपो भी पुलिया से नीचे गिरा बरवाडीह और बालूमाथ में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये. बरवाडीह में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार तीन लोग टेंपो से टकरा गये, […]

बरवाडीह में टेंपो से टकरा कर बाइक सवार की मौत
मोटरसाइकिल को बचाने में टेंपो भी पुलिया से नीचे गिरा
बरवाडीह और बालूमाथ में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गये. बरवाडीह में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार तीन लोग टेंपो से टकरा गये, जिसमें एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं बालूमाथ में ट्रैक्टर ने एक बच्ची समेत तीन लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी.
बरवाडीह : बरवाडीह कुटमू स्थित हेंदेहास पुल के पास टेंपो व बाइक में भिड़ंत हो गयी. इसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. घायलों का इलाज डालटनगंज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे में टेंपो भी पुल से नीचे गिर गया, लेकिन किसी भी यात्री को चोट नहीं आयी.
हेंदेहास के ग्रामीणों ने बताया कि बाइक में तीन लोग सवार थे, जो बरवाडीह से कुटमू की ओर जा रहे थे. हेंदेहास पुलिया के पास सामने से आ रहे टेंपो से मोटरसाइकिल टकरा गयी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद पोखरी निवासी फराज अंसारी, अल्तमस अंसारी व रसीद अंसारी को इलाज के लिए डालटनगंज सदर अस्पताल ले जाया गया . इलाज के दौरान अल्तमस अंसारी की मौत हो गयी. फराज व रसीद का इलाज चल रहा है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक की स्पीड काफी अधिक थी, जो सीधा सामने से आ रहे टेंपो से टकरा गया. टेंपो चालक जितेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक को बचाने की कोशिश में टेंपो पुलिया से नीचे गिर गया. टेंपों में कुछ यात्री बैठे हुए थे जो बरवाडीह जा रहे थे, लेकिन उन्हें चोट नहीं आयी.
बालूमाथ : बालूमाथ थाना अंतर्गत बुधवार की सुबह बालू ग्राम में अलाव ताप रहे तीन लोगों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इससे ग्राम बालू निवासी सफीक अंसारी, मो अब्दुल्ला (62) व सना परवीन (2) गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को लातेहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सफीक अंसारी को मृत घोषित कर दिया. मो अब्दुल्ला और सना का इलाज चल रहा है.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक गुड्डू उरांव की पिटाई की और उसे गांव के ही एक घर में बंद कर दिया. इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और चालक को अपने कब्जे में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें