Advertisement
बीआरपी पर कार्यालय से गायब रहने का आरोप
लातेहार : हेरहंज प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीआरपी निरंजन कुमार सिंह प्रखंड संसाधन केंद्र में सप्ताह में सिर्फ एक-दो दिन ही आते है. शेष दिन वे जिला मुख्यालय में रहते है और विद्यालयों में सप्लाई व ठेकेदारी […]
लातेहार : हेरहंज प्रखंड के ग्रामीणों ने प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था की बदहाली पर उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट कराया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बीआरपी निरंजन कुमार सिंह प्रखंड संसाधन केंद्र में सप्ताह में सिर्फ एक-दो दिन ही आते है. शेष दिन वे जिला मुख्यालय में रहते है और विद्यालयों में सप्लाई व ठेकेदारी जैसे कार्यों में लिप्त रहते हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त के जनता दरबार में यह मामला उठाया है.
उन्होंने बीआरपी श्री सिंह की नित्य उपस्थिति सुनिश्चित कराने व ठेकेदारी से मुक्त कराने की अपील की है. वहीं लातेहार के शहीद चौक निवासी मुकेश कुमार ने खाता संख्या 250 प्लॉट 134 व 136 की जमीन पर नाजायज ढंग से दबंगों द्वारा टाउनलीज की जमीन पर खरीद-बिक्री करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि वर्ष 1976 से उक्त भूमि की टाउन लीज समाप्त हो चुकी है.
फिर भी लीजधारक का पोता दंबगों के साथ मिल कर उस जमीन को बेचने की कोशिश कर रहा है. सदर प्रखंड के तरवाडीह के ग्रामीणों ने बच्चों के विकास के लिए आये विशेष राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाया है. जनता दरबार में आये आवेदनों की जांच का आदेश जारी हो चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement