Advertisement
तय होगा पंचायत प्रत्याशियों का भाग्य
पंचायत चुनाव की मतगणना आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज से होगी. जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिले के नौ प्रखंड के लिए दो मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड की मतगणना […]
पंचायत चुनाव की मतगणना आज से, प्रशासनिक तैयारी पूरी
लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज से होगी. जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि जिले के नौ प्रखंड के लिए दो मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड की मतगणना महुआडांड़ प्रखंड में होगी.
बाकी सात प्रखंड की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक लातेहार में की जायेगी. सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग मतगणना हॉल बनाये गये हैं. 14 टेबुल पर मतों की गिनती की जायेगी. मतगणना चार चक्र में की जायेगी. पहले चक्र में वार्ड सदस्य, उसके बाद मुखिया, पंचायत समिति तथा अंतिम चक्र में जिला परिषद सदस्य के वोटों की गिनती की जायेगी.
त्याशी और उनके चुनाव अभिकर्ताओं को वज्रगृह में प्रवेश से पहले चार चेकपोस्ट से गुजरना होगा. मतगणना को लेकर सभी प्रत्याशी और उनके अभिकर्ताओं को पहचान पत्र निर्गत किया गया है. बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति का अंदर प्रवेश वर्जित है. सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी और दंडाधिकारी बनाये गये हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगी जो शाम आठ बजे तक चलेगी.
प्रोफाइल जमा करने के बाद ही मिलेगा प्रमाण पत्र : चंदवा/बारियातू/हेरहंज. त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना 19 दिसंबर से शुरू होगी. प्रत्याशियों समेत समर्थकों की धड़कन तेज हो गयी है.
शुक्रवार को भी मतगणना एजेंट बनने के लिए लोग चंदवा, बारियातू व हेरहंज प्रखंड कार्यालय में डटे थे. अधिकारियों ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को दो-दो फोटो व पहचान पत्र लाना जरूरी है. विजयी प्रत्याशियों को एरिया प्रोफाइल जमा करने के बाद ही प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा.
डीसी व एसपी ने जायजा लिया : मतगणना केंद्र का उपायुक्त बालमुकुंद झा एवं पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने जायजा लिया. अधिकारियों ने मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये.
सुरक्षा के इंतजाम पर श्री बिरथरे ने कहा कि उक्त मार्ग पर चलनेवाले वाहनों को सघन जांच के बाद ही वहां से गुजरने दिया जायेगा.
बानपुर में वाहन लगाने का निर्देश :मतगणना स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक से करीब 200 मीटर दूर ही वाहनों की पार्किंग करने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. बानपुर में वाहनों का पड़ाव स्थल बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement