Advertisement
गारू व महुआडांड़ की मतगणना महुआडांड़ में
गारू/महुआडांड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार को महुआडांड़ अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय में की जायेगी. यहां गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड की मतगणना होगी. एसडीअो जगबंधु महथा को पंसस व कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा को जिप सदस्य का आरअो बनाया गया है. वहीं गारू बीडीअो देवराम भगत एवं महुआडांड़ बीडीअो […]
गारू/महुआडांड़ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शनिवार को महुआडांड़ अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय में की जायेगी. यहां गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड की मतगणना होगी. एसडीअो जगबंधु महथा को पंसस व कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा को जिप सदस्य का आरअो बनाया गया है. वहीं गारू बीडीअो देवराम भगत एवं महुआडांड़ बीडीअो मो अनीस को मुखिया व वार्ड सदस्य का आरअो बनाया गया है.
जबकि ऑब्जर्वर सुनील दत्त खाखा होंगे. एसडीअो जगबंधु महथा की देखरेख में मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कार्यपालक दंडाधिकारी सह मतगणना के आरअो पुष्कर सिंह मुंडा ने बताया कि मतगणना के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं.
शुरुआत में 50-50 मतपत्रों का बंडल बनया जायेगा. इसके बाद मतों की गिनती की जायेगी. गारू के 60 मतदान केंद्रों की मतगणना पांच राउंड में समाप्त हो जायेगी. एसडीअो श्री महथा ने बताया कि मतगणना केंद्र की सुरक्षा को लेकर आइआरबी व सीआरपीएफ के बल को तैनात किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement