Advertisement
विकास में महिला समूह की भूमिका अहम
गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने व पलायन रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास में तेजी लाने पर जोर बरवाडीह : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा मनरेगा योजना बनाअो अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास एवं कौशल भवन में किया गया. इसके तहत महिला समूहों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित किया […]
गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने व पलायन रोकने के लिए किये जा रहे प्रयास में तेजी लाने पर जोर
बरवाडीह : झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा मनरेगा योजना बनाअो अभियान के तहत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन विकास एवं कौशल भवन में किया गया. इसके तहत महिला समूहों के लिए प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया. कार्यशाला का उदघाटन लातेहार उपायुक्त बाल मुकुंद झा, डीडीसी शकील जब्बार व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने संयुक्त रूप से की. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार ने की.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि गांव के विकास में महिला स्वयं सहायता समूह की भूमिका अहम है. गांव की विकास योजनाओं को मनरेगा से जोड़ कर ही लोगों को स्वावलंबी बनाया जा सकता है.
उन्होंने गांव में रोजगार के अवसर बढ़ाने व पलायन रोकने के लिए संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयास में और तेजी लाने पर जोर दिया. उपायुक्त ने योजना बनाअो कार्यक्रम के तहत लाभकारी व अति उपयोगी योजनाओं के चयन पर भी जोर दिया. डीडीसी शकील जब्बार ने कहा कि महिलाएं सशक्त व स्वावलंबी बनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में समूह से जुड़ें व इसका लाभ लें.
उन्होंने कहा कि गांव की योजना गांव में लागू हो, इसके लिए समूह को अधिक सशक्त व मजबूत होना होगा. डीडीसी ने सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह के उत्थान के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमों की पूर्ण जानकारी दी. एनजीओ से जुड़े मिथलेश कुमार ने मनरेगा के माध्यम से गांव के संपूर्ण विकास की जानकारी दी.
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रवीण कुमार ने भी मनरेगा समेत आजीविका मिशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी. मौके पर डीएम अमर कुमार, सीएलसी आलोक कुमार, टीसीसी भोला महतो, सुरेंद्र कुमार, ममता कुमारी, रेणु देवी, राजकली कुमारी, सुमित्रा देवी समेत महिला समूहों की सदस्य व लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement