Advertisement
पांच वर्ष में भी नहीं बना पंचायत भवन
गिद्धौर : गिद्धौर की बारीसाखी पंचायत का पांच वर्ष में भी समुचित विकास नहीं हुआ़ प्रखंड की छह पंचायतों की तुलना में सबसे कम काम इसी पंचायत में हुआ़ यहां पंचायत भवन भी अभी तक नहीं बना है. मुखिया व पंचायत सचिव के बीच विवाद का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ा है़ पंचायत […]
गिद्धौर : गिद्धौर की बारीसाखी पंचायत का पांच वर्ष में भी समुचित विकास नहीं हुआ़ प्रखंड की छह पंचायतों की तुलना में सबसे कम काम इसी पंचायत में हुआ़ यहां पंचायत भवन भी अभी तक नहीं बना है.
मुखिया व पंचायत सचिव के बीच विवाद का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ा है़ पंचायत में मनरेगा के तहत कुछ काम हुआ, लेकिन गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन नहीं होने से स्थिति जस की तस है़ सड़क, आहर व तालाब के निर्माण में अनियमितता बरती गयी है़ रूपीन गांव के यदुनंदन यादव ने कहा कि पांच वर्षों में कमजोर मुखिया का खामियाजा पंचायत वासियों को भुगतना पड़ा है़ सरकारी योजनाएं पंचायत में कम आयीं.
इसके लिए सीधे तौर पर मुखिया जिम्मेवार है़ बारीसाखी के गणेश साव ने कहा कि सीमित संसाधन में मुखिया ने कुछ करने का प्रयास किया है़ पेक्सा के अर्जुन राणा ने कहा कि अन्य पंचायतों की अपेक्षा बारीसाखी पंचायत के लोग ठगे गये़ वहीं नयाखाप गांव के चोवा यादव ने कहा कि मुखिया ने नयाखाप-रूपीन रोड बनाकर सराहनीय काम किया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement