Advertisement
जिप सदस्य के लिए 10 नामांकन
लातेहार : आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बुधवार को कुल दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा अपर समाहर्ता अनिल कुमार के समक्ष दाखिल किया है. जिला परिषद सदस्य के रूप मे परचा दाखिल प्रत्याशियों में बरवाडीह पश्चिम से सुष्मिता देवी व हेमंती कुमारी, बरवाडीह पूर्वी से मिलथानी […]
लातेहार : आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बुधवार को कुल दस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा अपर समाहर्ता अनिल कुमार के समक्ष दाखिल किया है. जिला परिषद सदस्य के रूप मे परचा दाखिल प्रत्याशियों में बरवाडीह पश्चिम से सुष्मिता देवी व हेमंती कुमारी, बरवाडीह पूर्वी से मिलथानी कूजूर व प्रतिभा देवी, मनिका पश्चिमी से लक्षमण सिंह, रामेश्वर सिंह व मुनेश्वर सिंह, मनिका पूर्वी से जीतनी देवी, शीला देवी व समपतिया देवी का नाम शामिल है.
जबकि पंचायत समिति सदस्य के लिए बरवाडीह के छेछा से मनोज राम, बरवाडीह पूर्वी से शोभा देवी, मंगरा पश्चिमी से सुनीता देवी, चुगरु से राजकुमार सिंह, बरवाडीह पूर्वी से गीता विश्वकर्मा, मनिका पूर्वी से प्रतिभा देवी, रांकी कला से राजपति देवी,कोपे मनिका से प्रतिभा देवी, मनिका से संदीप राम व छीपादोहर से सुषमा देवी,खूरा से पूनम जायसवाल, विशुनबांध से सरिता देवी व डोंकी से रामनंदन उरांव ने अपना परचा अनुमंडल पदाधिकारी डॉ शांतनु अग्रहरि के समक्ष दाखिल किया है.
मुखिया के लिए 98, वार्ड के लिए 184 प्रत्याशी मैदान में :
चंदवा : प्रखंड के 17 पंचायत में मुखिया व वार्ड सदस्य के किसी प्रत्याशी ने बुधवार चार नवंबर को नाम वापसी के दूसरे दिन नाम वापस नहीं लिया. अब 17 पंचायत के लिए 98 मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 212 वार्ड के लिए 327 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. आठ प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो जाने से अब 319 प्रत्याशी थे. गौरतलब हो कि 319 प्रत्याशियों में से 135 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिये गये. अब 77 वार्ड के लिए 184 वार्ड सदस्य उम्मीदवार ही मैदान में जमे हैं.
जिप के लिए चंदवा पूर्वी में 16 व पश्चिमी में नौ उम्मीदवार मैदान में
चंदवा : जिला परिषद की चंदवा पूर्वी सीट(अनारक्षित अन्य) से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से अरशद खान व सरिता बेक ने नाम वापस ले लिया. इसके बाद 16 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं. उधर चंदवा पश्चिमी जिला परिषद सीट(अजा/ सु.) से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. विनिता देवी द्वारा नाम वापस लेने के बाद अब नौ उम्मीदवार मैदान में डटे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement