27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारी पंचायत में 4497 वोटर 14 वार्ड बनाये गये हैं

चंदवा : प्रखंड के बारी पंचायत में इस बार 14 वार्ड बनाये गये हैं. 2229 पुरुष व 2268 महिला मिला कर 4497 वोटर मतदान करेंगे. यह पंचायत जिला परिषद चंदवा पश्चिमी के अंतर्गत आता है. वार्ड एक राजस्व ग्राम बारी के जोकहा टोला, पुरुषोत्तमपुर, सियानी टोला व तौराही टोला के 321 मतदाता उप्रावि हुचलू (पश्चिमी) […]

चंदवा : प्रखंड के बारी पंचायत में इस बार 14 वार्ड बनाये गये हैं. 2229 पुरुष व 2268 महिला मिला कर 4497 वोटर मतदान करेंगे. यह पंचायत जिला परिषद चंदवा पश्चिमी के अंतर्गत आता है.

वार्ड एक राजस्व ग्राम बारी के जोकहा टोला, पुरुषोत्तमपुर, सियानी टोला व तौराही टोला के 321 मतदाता उप्रावि हुचलू (पश्चिमी) बूथ पर वोट देंगे. वार्ड दो में ग्राम बारी के हेठ हुचलू एवं हरिजन टोला के 206 वोटर उप्रावि हुचलू (पूर्वी) बूथ में मतदान करेंगे. वार्ड तीन में ग्राम बरवाडीह (संपूर्ण) के 295 लोग प्रावि बरवाडीह (पूर्वी) बूथ पर मतदान करेंगे.

वार्ड चार ग्राम टोटा (संपूर्ण) एवं ग्राम एटे के लोरंगवाटांड़ व अगेरिया टोला के 368 लोग प्रावि बरवाडीह (पश्चिम) बूथ पर वोट डालेंगे. वार्ड पांच के ग्राम बारी के ऊपर हुचलू टोला के 291 मतदाता प्रावि छातासेमर (पश्चिम) बूथ पर वोट देंगे. वार्ड छह ग्राम बारी के छातासेमर नीचे टोला के 243 मतदाता प्रावि छातासेमर (मध्य) बूथ पर वोट डालेंगे.

वार्ड सात के ग्राम बारी के छातासेमर, ऊपर टोला व सरना टोला के 328 मतदाता प्रावि छातासेमर (पूर्वी) बूथ पर वोट देंगे. वार्ड आठ में ग्राम रामपुर के मसजिद टोला एवं ग्राम बारी के तुरियाडीह टोला व खुजिहाल टोला के 305 मतदाता प्रावि रामपुर (पश्चिम) कमरा नंबर एक बूथ पर वोट डालेंगे. वार्ड नौ के ग्राम रामपुर के डाडू बधार टोला, महली टोला व जामुन टोला के 300 मतदाता प्रावि रामपुर (उत्तर) कमरा नंबर दो बूथ पर अपना वोट डालेंगे.

वार्ड 10 के ग्राम रामपुर के बरेनीटोला के 262 मतदाता प्रावि रामपुर (पूर्वी) कमरा नंबर तीन, वार्ड 11 के ग्राम रामपुर के मुख्य रामपुर टोला व परहिया टोला के 374 मतदाता प्रावि रामपुर (दक्षिण) कमरा नंबर चार, वार्ड 12 के ग्राम बारी के सैलबार टोला के 405 मतदाता मवि बारी (पूर्वी) बूथ, वार्ड 13 में ग्राम बारी के गंझू टोला मसुरी भिठा, कोठा टांड़ व सतकंडरी टोला के 405 मतदाता मवि बारी (दक्षिण) बूथ व वार्ड 14 के ग्राम एटे के स्कूल टोला, मियां टोला, परसा टांड़ व धमधमियां टोला के 341 मतदाता प्रावि एटे बूथ पर मतदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें