बालूमाथ : लातेहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक सोमवार को आनंद फार्मा में बिनोद बिहारी गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैैठक में 14 अक्तूबर को दवा दुकान बंद रखने का निर्णय लिया गया. साथ ही ऑनलाइन दवा बिक्री से होनेवाली परेशानियों पर चर्चा की गयी. श्री गुप्ता ने कहा कि ऑनलाइन दवा व्यवसाय के नियम का विरोध किया जायेगा. ऑनलाइन दवा बिक्री होने से युवाअों में नशे की लत बढ़ेगी.
वहीं जीवनरक्षक दवाओं का अभाव होगा. देश भर में आठ लाख दवा दुकानदार व 40 लाख कर्मचारी बेरोजगार हो जायेंगे. बैठक में दवा दुकानदार प्रेम प्रसाद गुप्ता, मो नजरूल, अरुण विश्वास, मो शफीक, लखन लाल, निरंजन गुप्ता, सतीश कुमार, पप्पू कुमार, मो आबिद, मो गौश, दिनेश, पंकज, बिट्टू, मो क्यूम, रामलाल यादव समेत कई लोग मौजूद थे.