Advertisement
अजोला संतुलित पशु आहार
बालूमाथ : टमटमटोला में सोमवार को बायफ द्वारा किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बायफ बिरूवा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने किसानों को अजोला घास की उपयोगिता बतायी. कहा कि कम समय एवं कम खर्च में इसे उपजा कर गाय-भैंस को आहार के रूप में दें. यह संतुलित पशु आहार […]
बालूमाथ : टमटमटोला में सोमवार को बायफ द्वारा किसान गोष्ठी सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. बायफ बिरूवा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने किसानों को अजोला घास की उपयोगिता बतायी. कहा कि कम समय एवं कम खर्च में इसे उपजा कर गाय-भैंस को आहार के रूप में दें. यह संतुलित पशु आहार है. इसमें प्रोटीन, विटामिन, कैल्सियम, पोटेशियम सब है.
इस घास को दुधारू पशुअों को खिलाने से दूध की गुणवत्ता व उत्पादन में वृद्धि होती है. मौके पर बालूमाथ केंद्र प्रभारी राजू गुप्ता, चंद्रभानु ठाकुर, सतीश कुमार, पंकज कुमार, रामजी सिंह, महावीर यादव, लालदीप यादव, मुनी सिंह, कुरबान मियां, प्रमोद राम, मो मिनहाज, लखन सिंह, कुंदन यादव, जयकरण सिंह, सत्येंद्र कुमार सिहत कई पशुपालक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement