प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को आयोजित होगा
लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को पंचायत मुख्यालयों में विशेष मनरेगा दिवस मनाया जायेगा. श्रीमती पटनायक ने अपने कार्यालय वेश्म में आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त बातें कही.
उन्होंने कहा कि मनरेगा अधिनियम के तहत क्रियान्वित योजनाओं व संचालित गतिविधियों के अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण हेतु पूर्व से ही मनरेगा दिवसों का निर्धारण किया गया है, लेकिन निर्धारित कार्य दिवसों के अनुसार कार्य निष्पादन पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं कर्मियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है, जो काफी खेदपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि पायलट ग्राम पंचायत एवं मनरेगा के तहत निबंधित मजदूरों का पलायन रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को विशेष मनरेगा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है. सोमवार को अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस को यह आयोजन किया जायेगा.
मनरेगा दिवस में निबंधित मजदूरों से काम का प्रस्ताव प्राप्त करने के अलावा नये मजदूरों को निबंधित करना, जॉब कार्ड निर्गत करना, मनरेगा मजदूरों को पुराने एवं नये कार्य आवंटित करना, मजदूरी भुगतान में विलंब संबंधी शिकायतों का त्वरित निष्पादन आदि किया जायेगा. इसके अलावा मजदूरों को इ–एफएमएस एवं इ– मस्टर रॉल के बारे में जानकारी दी जायेगी. मनरेगा दिवस में प्रखंड से एक कर्मचारी वहां उपस्थित रहेंगे.
जबकि जिला स्तरीय पदाधिकारी पर्यवेक्षण करेंगे. उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने बताया कि प्रत्येक माह के 20 वीं तारीख को ग्रामसभा का आयोजन किया जाता है.
अवकाश के कारण अक्तूबर माह में 21 वीं तारीख को ग्रामसभाओं का आयोजन किया जायेगा. इस ग्रामसभा में विचारार्थ विषय पलायन एवं मानव तस्करी निर्धारित किया गया है. ग्रामीणों को पलायन से होने वाली परेशानियों के बारे मे बताया जायेगा.
उपायुक्त ने बताया मजदूरों को बाहर भेजने के लिए पंजीकरण पंचायतों द्वारा किया जायेगा. ऐसे मजदूरों को एक कार्ड दिया जायेगा. जन वितरण प्रणाली से संबधित समस्याओं का निबटारा भी पंचायत स्तर से होगा. प्रेस वार्ता में उप विकास आयुक्त रामदेव दास उपस्थित थे.