Advertisement
मातम पसरा, नहीं मनाया गया करमा
हेरहंज : भोपाल से श्रमिक गंगेश्वर सिंह (22 साल) का शव शुक्रवार को वाहन से हेरहंज प्रखंड के खपिया गांव लाया गया. शव देखते ही परिजन बेसुध हो गये. दहाड़ मार रोने लगे. ज्ञात हो कि खपिया गांव निवासी गंगेश्वर सिंह की मौत बुधवार 23 सितंबर को रेल लाइन में काम करने के दौरान भोपाल […]
हेरहंज : भोपाल से श्रमिक गंगेश्वर सिंह (22 साल) का शव शुक्रवार को वाहन से हेरहंज प्रखंड के खपिया गांव लाया गया. शव देखते ही परिजन बेसुध हो गये. दहाड़ मार रोने लगे.
ज्ञात हो कि खपिया गांव निवासी गंगेश्वर सिंह की मौत बुधवार 23 सितंबर को रेल लाइन में काम करने के दौरान भोपाल में हो गयी थी. पिता जगेश्वर सिंह, मां फुल कुमारी, बहन विनिता कुमारी के रुदन से माहौल गमगीन हो गया था. गंगेश्वर का शव आने की खबर के बाद पूरे गांव में गुरुवार को करमा का त्योहार नहीं मनाया गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. बीडीओ आशिष कुमार ने इस संबंध में कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को मुआवजा दिया जायेगा.
खपिया के कई लोग कर चुके हैं पलायन : प्रखंड की कुल आबादी 34 हजार 504 है. इन दिनों मौसम की मार व बेकारी के कारण अधिकतर लोग पलायन को मजबूर हैं. खपिया गांव के कई घर के मुखिया अन्यत्र कमाने गये हैं. अब भी प्रखंड के हजारों लोग काम के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, अयोध्या, बनारस, जौनपुर समेत अन्य शहर में रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement