Advertisement
ओझा-गुणी का आरोप लगा पांच को मारा छूरा
सभी एक ही परिवार के, दो की स्थिति गंभीर बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में शुक्रवार की सुबह ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए बिजुल यादव के परिवार के पांच सदस्यों को छूरा मार कर घायल कर दिया गया. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बिजुल यादव ने बताया […]
सभी एक ही परिवार के, दो की स्थिति गंभीर
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के डाढ़ा ग्राम में शुक्रवार की सुबह ओझा-गुणी का आरोप लगाते हुए बिजुल यादव के परिवार के पांच सदस्यों को छूरा मार कर घायल कर दिया गया. इनमें से दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
बिजुल यादव ने बताया कि सुबह पांच बजे जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, पहले से घात लगा कर बैठे गोतिया पिंटू यादव, आदित्य यादव, अमलेश यादव, आशीष यादव, अजय यादव व राहुल यादव ने घर में घुस कर छूरा व लाठी-डंडा से परिवार के लोगों पर प्रहार करना शुरू कर दिया.
हमले में बिजुल यादव की पत्नी जासो देवी, पिता दिलेश्वर यादव, मां रिजनी देवी, भाई मनोज यादव घायल हो गये. अमलेश यादव ने बारी-बारी से सभी को छूरा मार कर जख्मी कर दिया. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां से सभी को रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के बाद तीन लोगों को छोड़ दिया गया, जबकि बिजुल यादव व जासो देवी की स्थिति गंभीर है.
ओझा-गुणी कह प्रताड़ित करते हैं : बिजुल यादव ने बताया कि उनके दादा बढ़न यादव को उक्त हमलवार ओझा-गुणी कह कर बराबर प्रताड़ित करते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement