Advertisement
चार माओवादियों को मार गिराने का दावा
लातेहार : गत चार व पांच सितंबर को झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बारेसांढ़ जंगल के पीपरा ढाबा पहाड़ पर माओवादी व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया है. मारे गये माओवादियों में दो पुरुष व दो महिला हैं. एक का नाम योगेंद्र परहिया है. वह […]
लातेहार : गत चार व पांच सितंबर को झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बारेसांढ़ जंगल के पीपरा ढाबा पहाड़ पर माओवादी व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में चार माओवादियों को मार गिराने का दावा पुलिस ने किया है. मारे गये माओवादियों में दो पुरुष व दो महिला हैं.
एक का नाम योगेंद्र परहिया है. वह जोबे अमवाटीकर का निवासी था. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने दी. उन्होंने बताया कि माओवादी मारे गये साथियों का शव अपने साथ ले गये. योगेंद्र परहिया के मारे जाने की पुष्टि उसके घर एवं गांववालों से हो चुकी है. शेष की तलाश जारी है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में छापामारी जारी है.
उन्होंने बताया कि माओवादियों के शीर्षस्थ नेता अरविंद के दस्ते का उक्त इलाके में कैंप होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के बाद छापामारी अभियान चलाया गया. पुलिस के साथ मुठभेड़ में घिरता देख माओवादी भाग निकले थे. मुठभेड़ स्थल से कई हथियार, कारतूस व तंबू बरामद किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement