Advertisement
भादो में धूप से झुलस रही फसल
चंदवा : भादो माह में एक पखवारा बीतने के बाद भी बारिश नहीं होने से किसानों का बुरा हाल है. तेज धूप से फसल झुलस रही है. वहीं पानी सूखने से धान के खेत में दरार फटने लगे हैं. किसान विकट परिस्थित में हैं. सुरली गांव की मांगो देवी का मकई फसल पूरी तरह झुलस […]
चंदवा : भादो माह में एक पखवारा बीतने के बाद भी बारिश नहीं होने से किसानों का बुरा हाल है. तेज धूप से फसल झुलस रही है. वहीं पानी सूखने से धान के खेत में दरार फटने लगे हैं.
किसान विकट परिस्थित में हैं. सुरली गांव की मांगो देवी का मकई फसल पूरी तरह झुलस कर बरबाद हो चुकी है. आसपास के किसान भी इस समस्या से परेशान हैं. गांव के करीब सैकड़ों एकड़ में मकई की खड़ी फसल तेज धूप में झुलस कर नष्ट हो चुकी है.
करज लेके मकई लगाली : मांगो
महिला श्रमिक मांगो देवी (पति स्व पांड़ू लोहरा)ने बताया कि करज लेके मकई लगाली. पूंजीयो व मेहनत डूब गेलक. का खेती करके मिली. दर्द भरे स्वर में मांगो आसमान की ओर निहारते हुए कहती है कि अब बरखा नई होई.
होबो करी तो फसल में जान कहां से आई. मांगो के तीन पुत्र हैं. इनमें सुरेंद्र लोहरा, कलिंदर लोहरा व जितेंद्र लोहरा जीविकोपार्जन के लिए ईंट भट्ठा पर काम करने चले गये हैं. मांगो मजदूरी कर गुजारा कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement