17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेरक पथ व पुलिया निर्माण में हस्तक्षेप भी हो सकती है हत्या की वजह

सुनील कुमार, लातेहारचंदवा जिप सदस्य के रूप में लादू बाबू की पत्नी अनिता देवी का चुनाव जीतना तथा लॉबी मजबूत होने पर जिला परिषद का वाइस चेयरमैन के पद पर आसीन होना प्रारंभ से ही जहां चंदवा वासियों के लिए सुखद रहा, वहीं प्रखंड उप प्रमुख सोनू सिंह के रिश्तेदारों के लिए अप्रत्याशित रहा. सोनू […]

सुनील कुमार, लातेहारचंदवा जिप सदस्य के रूप में लादू बाबू की पत्नी अनिता देवी का चुनाव जीतना तथा लॉबी मजबूत होने पर जिला परिषद का वाइस चेयरमैन के पद पर आसीन होना प्रारंभ से ही जहां चंदवा वासियों के लिए सुखद रहा, वहीं प्रखंड उप प्रमुख सोनू सिंह के रिश्तेदारों के लिए अप्रत्याशित रहा. सोनू सिंह के पिता संतोष सिंह जो श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक तथा बड़े पंजीकृत ठेकेदार भी हैं, उनसे लादू बाबू के रिश्ते ठीक-ठाक नहीं रहे हैं. लादू बाबू की पत्नी अनिता देवी के जिला परिषद उपाध्यक्ष रहते संतोष सिंह द्वारा सेरक पथ एवं पुल निर्माण कार्य में हस्तक्षेप काफी हो गया था. सूत्र बताते हैं कि एक बड़े सफेदपोश द्वारा करोड़ों रुपये प्राक्कलन की इस योजना में चंदा लेने हेतु दबाव भी ठेकेदार श्री सिंह पर लादू बाबू के हवाले से ही बनाया गया था. यह भी हत्या की वजह बतायी जा रही है. पुलिसिया अनुसंधान में कई बातें आ रही है, जिसमें सेरक की यह योजना प्रमुख बतायी जा रही है. सूत्र कहते हैं कि अनिता देवी के जिप उपाध्यक्ष रहने से लादू बाबू चंदवा में संचालित विकास कार्यों मंे सीधा हस्तक्षेप करते थे तथा उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गयी थी कि आसन्न पंचायत चुनाव में अनिता देवी के पुन: चुने जाने की संभावना बढ़ गयी थी.जेल में बंद हैं उप प्रमुख सोनू सिंहचंदवा के उप प्रमुख तथा इस हत्याकांड के कथित मास्टर माइंड हत्या के एक अन्य मामले में अगस्त 2014 से लातेहार जेल में बंद हैं. डबलू सिंह भी लातेहार जेल में बंद है और दोनों एक ही वार्ड में रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें