7 चांद 4 : एसपी व पुलिस अधिकारियों के साथ हत्याकांड में शामिल हत्यारे कोल माफियाओं से रंगदारी वसूलना व वर्चस्व कायम करना था मकसदचंदवा. आम्रपाली, पिपरवार, तेतरियाखार, अशोका व सिकनी कोल प्रोजेक्ट से टुढ़ामू, टोरी रेलवे प्लेटफॉर्म व परसही में जब से कोल डंप व रैक लोडिंग शुरू हुआ, तब से चंदवा अचानक सुर्खियों में आया. अपराधियों की नजर इस क्षेत्र पर लगी. कोल माफियाओं से रंगदारी वसूलने व वर्चस्व कायम करने के लिए डब्ल्यू सिंह गिरोह (मेदिनीनगर) ने इस क्षेत्र में पांव पसारे. इधर, जन कल्याण समिति के बैनर तले कोल डस्ट के खिलाफ आंदोलन चरम पर था. इसी दौरान समिति के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद उर्फ लादू बाबू की 15 जून को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. जाहिर था शक की सूई कोल माफियाओं की ओर जाना. समय की पहचान कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इस हत्याकांड को लेकर डीजीपी डीके पांडेय ने पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे को चुनौतीपूर्ण दायित्व सौंपा. लातेहार जिला पुलिस ने एक -एक बिंदु पर पड़ताल शुरू की. इसी दौरान मो आजाद के मोबाइल के मैसेज से टेक्निकल सेल हरकत में आया. आजाद को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद सफलता दर सफलता हाथ लगती गयी. मामले का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक डब्ल्यू सिंह गिरोह को रंगदारी वसूली व वर्चस्व कायम करने के लिए चंदवा का इलाका पसंद आया. उसने जन कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रहलाद प्रसाद की हत्या का इरादा आतंक पैदा करने के लिए कराने की ठानी. इस योजना में डब्ल्यू सिंह के साथ जेल में बंद चंदवा निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह उर्फ सोनू भी शामिल हुआ. इसके बाद घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया.
BREAKING NEWS
अलग़.. डब्ल्यू सिंह गिरोह ने आतंक पैदा करने के लिए करायी हत्या
7 चांद 4 : एसपी व पुलिस अधिकारियों के साथ हत्याकांड में शामिल हत्यारे कोल माफियाओं से रंगदारी वसूलना व वर्चस्व कायम करना था मकसदचंदवा. आम्रपाली, पिपरवार, तेतरियाखार, अशोका व सिकनी कोल प्रोजेक्ट से टुढ़ामू, टोरी रेलवे प्लेटफॉर्म व परसही में जब से कोल डंप व रैक लोडिंग शुरू हुआ, तब से चंदवा अचानक सुर्खियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement