लातेहार :भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ जिला स्थापना शाखा द्वारा 14410 रुपये मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा किया गया. उपायुक्त बालमुकुंद झा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रिंस गोडवीन कुजूर, सविता टोपनो, कार्यालय अधीक्षक नान्हू बृजिया, अवधेश कुमार सिंह, मनोज कुमार पासवान, राजाराम सिंह, दीपक कुमार हांसदा, चालक मो बसीर,
छोटू महतो, अनुसेवक राजेश राम, सुनील तूरी, निर्मल उरांव, अशोक कुमार, पप्पू कुमार, अजीत कुमार पासवान, प्रमोद साह, मो कलीम, जयप्रकाश जायसवाल, एराज खान द्वारा एक दिन का वेतन बिहार एवं नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ दान किया गया. यह जानकारी जिला स्थापना अपर समाहर्ता प्रिंस गोडवीन कुजूर द्वारा दी गयी.