26 लेट 6- शिकायत सुनते उपायुक्त.फ्लायर …जनता दरबार में लाभुक ने की शिकायतलातेहार. शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी. मनिका प्रखंड के मटलौग गांव निवासी रामकिशुन उरांव एवं मैनुल सिंह ने बताया कि उनके नाम से एक सिंचाई कुआं स्वीकृत हुआ था. जिसे उनके खेत में बनाने हेतु बिचौलिया द्वारा 25 हजार रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर कूप दूसरे की जमीन पर बनाया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने उपविकास आयुक्त को स्थल जांच कर 10 दिन में प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. लातेहार प्रखंड के बनबिरवा गांव निवासी महेंद्र उरांव ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मल देवी जामुन के पेड़ से गिर गयी है. उसका बायां पैर और दाहिना हाथ टूट गया है. इलाज के लिए पैसा नहीं है. इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को तत्काल उक्त महिला का इलाज कराने का निर्देश दिया. अमवाटीकर निवासी शिव नंदन यादव ने बताया कि उनकी भैंस करंट से मर गयी. उसी भैंस का दूध बेच कर परिवार चलता था. उन्होंने 70 हजार रुपये मुआवजे की मांग की. श्री झा ने अंचल अधिकारी लातेहार एवं विद्युत कार्यपालक अभियंता को नियमानुसार मुआवजा देने का निर्देश दिया.
BREAKING NEWS
खेत में कूप खोदने के लिए बिचौलिया मांग रहा 25 हजार रुपये
26 लेट 6- शिकायत सुनते उपायुक्त.फ्लायर …जनता दरबार में लाभुक ने की शिकायतलातेहार. शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्या सुनी. मनिका प्रखंड के मटलौग गांव निवासी रामकिशुन उरांव एवं मैनुल सिंह ने बताया कि उनके नाम से एक सिंचाई कुआं स्वीकृत हुआ था. जिसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement