उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्यालातेहार. मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभागों को अग्रसारित किया. कस्तूरबा विद्यालय बरवाडीह में नव नामांकन में प्रबंधन समिति द्वारा मेधा सूची में प्रथम स्थान पर चयनित होने के बावजूद नामांकन में स्कूल के प्राचार्य द्वारा टाल-मटोल करने की शिकायत छात्रा लक्ष्मी कुमारी के नाना हरपाल सिंह ने की. कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बच्ची की पढ़ाई दो वर्ष से बाधित है. इस पर उपायुक्त ने डीइओ व डीएसइ को उक्त छात्रा का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बरवाडीह प्रखंड के ही मुर्गीडीह पंचायत की प्रभा देवी समेत कई लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर जनवितरण प्रणाली के डीलर पिंटू पासवान पर राशन वितरण में आनाकानी तथा कालाबाजारी की शिकायत की. इस पर सदर अनुमंडलाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. ग्राम चुंगरू (थाना बरवाडीह) के सतनदेव सिंह ने वर्षों से जोत-कोड़ रहे गैर मजरूआ जमीन गांव के ही सुनील साव द्वारा अपनी पत्नी के नाम से बंदोबस्त करने की शिकायत की. उपायुक्त ने इस मामले में अंचलाधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
प्राचार्य पर नामांकन में टालमटोल की शिकायत
उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्यालातेहार. मंगलवारीय जनता दरबार में उपायुक्त बालमुकुंद झा ने ग्रामीणों की समस्या सुनी. आवेदनों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए विभागों को अग्रसारित किया. कस्तूरबा विद्यालय बरवाडीह में नव नामांकन में प्रबंधन समिति द्वारा मेधा सूची में प्रथम स्थान पर चयनित होने के बावजूद नामांकन में स्कूल के […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
