लातेहार. पीएम-कुसूम योजना फेज-3 के लाभुकों की सूची अनुमोदन के मुद्दे पर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सदस्यों को जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह की ओर से पीएम-कुसूम योजना की जानकारी दी गयी. वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत पीएम-कुसूम (कृषक उर्जा उत्थान महाअभियान) योजना का संचालन किया जाना था. योजना के अंतर्गत किसानों को टू-एचपी, थ्री-एचपी एवं पांच-एचपी का सोलर आधारित सिंचाई की व्यवस्था की जानी है. सोलर पंप सेट के लिए वैसे लाभुकों का चयन किया जाना है, जिसके खेत में ग्रिड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं हो. योजना के तहत लाभुकों से टू-एचपी के पांच हजार, थ्री-एचपी के लिए सात हजार एवं पांच-एचपी के लिए 10 हजार रुपये अंशदान के रूप में लिये जायेंगे. शेष राशि अनुदान के रूप में राज्य एवं केंद्र सरकार वहन करेगी. वित्तीय 2024-25 में लातेहार जिले के लिए 500 आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें प्रखंड स्तर पर जांच के बाद 467 आवेदन सही एवं योजना के अनुरूप पाये गये हैं. बैठक में समिति की ओर से 467 योग्य किसानों की सूची का अनुमोदन किया गया. अनुमोदित सूची ज्रेडा रांची को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ देवनाथ चौरसिया, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो व अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं डीडीएम नाबार्ड के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है