1 लेट-3- धरना को संबोधित करते लाल मोतीनाथ शाहदेवफ्लायर…झामुमो ने दिया धरना, जिलाध्यक्ष ने कहाबिजली, पानी की समस्या व भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना का आयोजनखराब ट्रांसफारमरों को बदलने व अलौदिया नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांगप्रतिनिधि, लातेहारराज्य में भाजपा की रघुवर दास सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. इस सरकार के कार्यकाल में पूरे सूबे में बिजली व पानी की समस्या व्याप्त है. सरकार नागरिक सुविधाओं का भी ख्याल नहीं रख पा रही है. सिर्फ भाषण एवं घोषणाओं से राज्य के लोगों का भला नहीं हो सकता. यह बातें झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने कही. वे लातेहार जिले में बिजली, पानी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित कर रहे थे. राजेंद्र लोहरा ने जिले में खराब पड़े ट्रांसफारमरों को बदलने की मांग की. अरुण कुमार दुबे ने चंदवा प्रखंड के अलौदिया नाला को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की. धरना के बाद उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र सौंपा गया. धरना को राजेश उरांव, रवींद्र नाथ गंझू, राजू भुइयां, अजीत श्रीवास्तव, इंद्रजीत कुमार बंटी, पपन खां, राजकिशोर खलखो, सत्येंद्र उरांव, सुमन सोरेन, जयनाथ सिंह, मो हकमुल, राजमोहन उरांव, करीमन सिंह, बनारसी सिंह, सूर्यदेव उरांव आदि ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
भाजपा सरकार हर मोरचे पर विफल
1 लेट-3- धरना को संबोधित करते लाल मोतीनाथ शाहदेवफ्लायर…झामुमो ने दिया धरना, जिलाध्यक्ष ने कहाबिजली, पानी की समस्या व भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना का आयोजनखराब ट्रांसफारमरों को बदलने व अलौदिया नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांगप्रतिनिधि, लातेहारराज्य में भाजपा की रघुवर दास सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. इस सरकार के कार्यकाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement