चंदवा. सूबे के खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लातेहार जिला प्रभारी मंत्री सरयू राय रविवार को लातेहार जाने के क्रम में चंदवा में रुके .यहां जन कल्याण समिति से जुड़े लोगों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कोल डस्ट मामले का जिक्र था. ज्ञापन के अवलोकन के बाद मंत्री ने एसडीएम लातेहार डॉ शांतनु अग्रहरि से दूरभाष पर बात की. पूछा कि कोल डस्ट मामले को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे लोगों को क्यों गिरफ्तार किया गया. बगैर महिला पुलिस के महिलाओं को कैसे थाना लाया गया.
इस पर एसडीएम ने कहा कि ऐसा नहीं है. कार्यक्रम का परमिशन नहीं रहने के कारण जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद मंत्री श्री राय ने पूछा कि कोल डस्ट से मुक्ति के लिए अब तक आपके द्वारा क्या प्रयास किया गया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता व आम नागरिक को बेवजह परेशान न करने की हिदायत दी. साथ ही सीआरपीसी की धारा 107 व 353 भादवि के तहत किये गये मुकदमे की जानकारी ली. मौके पर प्रभाकर मिश्र, अजय वैद्य, गौरव दुबे, राजकुमार साहू, बिनोद कुमार गुड्डू, बिनोद कुमार बिनु, मनोज मेहता, संजीव कुमार आजाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.