30 बीएआर 2पी…जानकारी देते सीओ.81 गांवों में होगी ग्रामसभाप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के वन क्षेत्र में रह रहे वनवासियों को भू पट्टा दिलाने को लेकर एक से 15 जून तक 81 गांवों में ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परंपरागत वन निवासी को वन अधिनियम 2006, 2008 व संशोधित नियम 2012 के तहत वन क्षेत्र में उनके द्वारा कब्जा की गयी भूमि पर स्वामित्व दिलाने के लिए वन अधिकार समिति का गठन किया गया है. इसके तहत कई वनवासियों को उनके दावे के मुताबिक ग्रामसभा के माध्यम से चयनित कर कब्जा की गयी जमीन का पट्टा दिया गया है. वहीं अब भी कई वनवासी इसका लाभ नहीं ले पाये हैं. वैसे लोगों को अंतिम मौका देने के लिए लातेहार उपायुक्त के निर्देश पर 81 गांवों में ग्रामसभा कर उनका दावा आमंत्रित करना है. वन विभाग के प्रतिनिधि, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों की उपस्थिति में उनके दावे के सत्यापन के उपरांत कब्जा की गयी जमीन का पट्टा वितरित किया जायेगा.ग्रामसभा के लिए पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त : ग्रामसभा के लिए पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. एक जून को केचकी, कचनपुर, हडपडवा, सरईडीह, कुशहाबथान, पोखरीकला, कुटमू, पोखरीखुर्द, अखरा, अघारा, बेतला, कोलपूरवा गांव में पर्यवेक्षक बीसीओ अनुज कुमार शरण, सहायक अभियंता बृजलाल मरांडी, जेइ आरएस दास की उपस्थिति में प्रतिनियुक्त राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, जनसेवक द्वारा प्रचार-प्रसार कर ग्राम सभा का आयोजन करना है. इसी प्रकार अन्य गांवों में पर्यवेक्षक व कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्रामसभा कर वन भूमि का दावा प्रस्तुत करने का आग्रह किया है.
BREAKING NEWS
वनवासियों को भू पट्टा देने को लेकर ग्रामसभा एक जून से
30 बीएआर 2पी…जानकारी देते सीओ.81 गांवों में होगी ग्रामसभाप्रतिनिधि, बरवाडीहप्रखंड के वन क्षेत्र में रह रहे वनवासियों को भू पट्टा दिलाने को लेकर एक से 15 जून तक 81 गांवों में ग्रामसभा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने दी. उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति व अन्य परंपरागत वन निवासी को वन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement