चंदवा : तेतरियाखार कोल प्रोजेक्ट से कोयला लेकर टोरी कोल साइडिंग आ रही हाइवा (जेएच 2 डब्ल्यू/8057) का टायर नगर गांव के पास पंर हो गया. जिसके बाद स्टेपनी खोलने के क्रम में टायर खलासी सुनील उरांव (बसिया, बालूमाथ) के सिर पर जा गिरा. इससे वह घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक वह बेहोश था.