लातेहार. झामुमो जिलाध्यक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव ने जिला कमेटी का विस्तार किया है. जिला उपाध्यक्ष धनेश्वर उरांव, अशोक पांडेय, राजू भुइयां, मोहन गंझू, अनिल मिंज, महेंद्र सोनी, डॉ प्रभात मिंज, अनिल मनोहर व सुरेश उरांव को बनाया गया है.
जबकि संगठन सचिव अजीत श्रीवास्तव, इंद्रजीत कुमार (बंटी), विनोद यादव, मो अफजल, मोहन भुइयां करीमन सिंह, राजकुमार खलखो, मानिक गंझू, कुंजबिहारी सिंह, राजेंद्र गंझू व ननकू गंझू बनाये गये हैं.