बरवाडीह (लातेहार) :मंडल पुलिस पिकेट के सीआरपीएफ जवान खूफ सिंह की हालत लू लगने से गंभीर है. उसे हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 112 डी कंपनी द्वारा माओवादी बंद को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा था.
अभियान में जवान खूफ सिंह भी शामिल था. इसी दौरान वह लू की चपेट में आ गया. आनन-फानन में उसे बरवाडीह सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एंबुलेंस से चियांकी सीआरपीएफ मुख्यालय भेजा गया. उसे हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया है.