भाजपा का महासंपर्क अभियानचंदवा. भाजपा जिला महामंत्री सह जिला संयोजक महा संपर्क अभियान देवमोहन सिंह ने मंडल संयोजक व सह संयोजक (महा संपर्क अभियान) की घोषणा की है. महुआडांड़ के संयोजक रामकुमार जायसवाल व सह संयोजक विश्वनाथ राम, गारू के संयोजक राम हरि उरांव व सह संयोजक उल्फन सिंह, बरवाडीह के संयोजक राकेश रंजन व सह संयोजक संजय कुमार संजू, मनिका के संयोजक रघुपाल सिंह व सह संयोजक प्रदीप सिंह, लातेहार नगर के संयोजक आनंद सिंह व सह संयोजक नितेश कुमार, लातेहार ग्रामीण के संयोजक बंधी यादव व सह संयोजक विजय कुमार साहू, चंदवा के संयोजक राजकुमार साहू व सह संयोजक कुलामन साहू, बालूमाथ के संयोजक ननकु साव व सह संयोजक परमेश पांडेय, बारियातू के संयोजक सुबोध सिंह व सह संयोजक निरंजन राय व हेरहंज के संयोजक राजदेव यादव व सह संयोजक शंकर साव बनाये गये हैं. श्री सिंह ने सभी पदधारियों को एक सप्ताह के भीतर महा संपर्क अभियान पूर्ण करने का निर्देश दिया है. पीएम को बधाई : चंदवा. केंद्र की भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जिला महामंत्री सह जिला संयोजक महा संपर्क अभियान लातेहार देव मोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे मंत्रिमंडल को बधाई दी है. कहा कि सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. आनेवाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत नयी इबारत लिखेगा.
BREAKING NEWS
मंडल संयोजक व सह संयोजक के नाम की घोषणा
भाजपा का महासंपर्क अभियानचंदवा. भाजपा जिला महामंत्री सह जिला संयोजक महा संपर्क अभियान देवमोहन सिंह ने मंडल संयोजक व सह संयोजक (महा संपर्क अभियान) की घोषणा की है. महुआडांड़ के संयोजक रामकुमार जायसवाल व सह संयोजक विश्वनाथ राम, गारू के संयोजक राम हरि उरांव व सह संयोजक उल्फन सिंह, बरवाडीह के संयोजक राकेश रंजन व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement