तीन दिन में तीन की हो चुकी है मौत
बरवाडीह : प्रखंड के ढूढाकुसुम के मजदूर त्रिभुवन सिंह की मौत रविवार को लू लगने से हो गयी. अब तक तीन लोगों की मौत लू लगने से हो चुकी है. त्रिभुवन सिंह (45 वर्ष) दोपहर करीब तीन बजे घर से बाजार की ओर आ रहा था. इसी दौरान लू लगने से वह ढूंढाकुसूम सामुदायिक भवन के सामने गिर पड़ा. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए बरवाडीह अस्पताल लाने की तैयारी कर रहे थे, इसी क्रम में उसकी मौत हो गयी. त्रिभुवन अत्यंत गरीब था.
मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. ढूंढाकुसूम के आजसू नेता विनय चंदेल, बनारसी सिंह, मानदेव सिंह, सुनील साव समेत ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से त्रिभुवन का अंतिम संस्कार किया. प्रखंड में दो दिन पूर्व लू से कुचिला पंचायत के मजदूर मलहारी भुइयां (50 वर्ष) एवं बिगन भुइयां (48 वर्ष) की मौत लू लगने से हो गयी थी.
मुखिया शत्रुधन सिंह व ग्रामीणों के सहयोग से दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार किया गया. मुखिया ने दोनों के परिजनों को एक-एक हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया.
सरकारी सहायता दी जायेगी : सीओ : अंचलाधिकारी राकेश सहाय ने लू लगने से मरे मजदूरों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है. श्री सहाय ने कहा है कि परिजनों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिलनेवाली राशि प्रदान की जायेगी. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, इंदिरा आवास जैसी योजना का लाभ दिलाया जायेगा.