चंदवा : लाधुप पंचायत मुखिया बिफई मुंडा ने शनिवार को उमवि गोली का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एचएम अनिता देवी बगैर छुट्टी के विद्यालय से गायब पायी गयीं.
वहीं प्रतिनियोजित शिक्षक दयानिधि प्रसाद, पारा शिक्षक मुंगेश यादव, अनिल पांडेय व धनपत दयाल स्कूल में मौजूद थे. लोगों ने स्कूल भवन का जीर्णोद्धार व पेयजल हेतु चापाकल की आवश्यकता बतायी.
इसकी सूचना बीइइओ अरुण कुमार वैद्य को दे दी गयी है. मुखिया ने उन्होंने प्रतिवर्ष मिलने वाले विकास फंड की उपयोगिता पर भी सवाल उठाया है. ज्ञात हो कि लाधुप पंचायत में जिप सदस्य मोहन गंझू, मुखिया बिफई मुंडा, पंसस खुर्शीद खान व सामाजिक कार्यकर्ता पपन खान विकास योजनाओं के अवलोकन के साथ–साथ स्कूल की भी औचक जांच कर रहे हैं.
सनसेट व सनराइज का मजा लिया : लातेहार
नेतरहाट में जापान से आये चार पर्यटकों ने सनसेट एवं सनराइज का आनंद उठाया. पयर्टक स्थलों का भ्रमण के उपरांत सैलानियों को नेतरहाट पुलिस ने बेतला पार्क तक पहुंचाया.