मनिका : भाजपा द्वारा नरेंद्र मोदी को पीएम पद का प्रत्याशी घोषित करने पर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष है. शुक्रवार को खबर मिलते ही विधायक हरिकृष्ण सिंह, जिप सदस्य रघुपाल सिंह के नेतृत्व में जम कर आतिशबाजी की गयी.लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. रात में जुलूस की शक्ल में पचफेड़ी चौक से मनिका थाना तक आतिशबाजी की गयी.
इधर शनिवार को सैकड़ों भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर जश्न मनाया. विधायक श्री सिंह व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश्वर यादव ने भाजपा का झंडा दिखा कर जुलूस को रवाना किया. जुलूस पचफेड़ी चौक से दुमुहान होते हुए बकोरिया गांव तक गया.
इस दौरान कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. मौके पर जिला संरक्षक भाजुयमो चंद्रेश कुमार, बबन पासवान, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार, प्रदीप दुबे, राजू कुमार, मंदीप कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, प्रदीप सिंह, लव दुबे, दीपक कुमार, संतन प्रसाद, नीरज प्रसाद, विकास कुमार, मिथिलेश पासवान समेत कई लोग शामिल थे.