– सुनीलकुमार –
पांच वर्ष में डोर लेवल तक भी नहीं हुआ काम
लातेहार : जिले के सुदूरवर्ती महुआडांड़ अनुमंडल मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन निर्माण की स्वीकृति योजना संख्या 94/जिला योजना के तहत दिनांक 30.11.2007 को दी गयी थी. सरकार ने इस भवन के निर्माण हेतु तीन करोड़ 50 लाख 917 रुपये का आवंटन दिया था.
तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने सात जनवरी 2008 को उक्त भवन का शिलान्यास किया था. साढ़े पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन का काम डोर लेबल तक नहीं पहुंचा. अब तो हालात ऐसे हैं कि भवन जीर्ण होता जा रहा है तथा झाड़ियों–पौधों से भर चुका है. बताया जाता है कि उक्त निर्माण से जुड़े एजेंसी एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता का तबादला भी हो चुका है और काम पूरी तरह बंद हो चुका है.