14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंद लोगों को बीपीएल, एपीएल से जोड़ें

डीसी ने चंदवा प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. कई निर्देश दिये. चंदवा. डीसी बाल मुकुंद झा ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. डीसी ने मनरेगा बीपीओ सुश्री अनुजा से कई पहलुओं पर जानकारी मांगी. डीसी के आने की खबर पर मुखिया बबन मुंडा (चंदवा पूर्वी) व संगीता लकड़ा (चंदवा पश्चिमी) पहुंचे व […]

डीसी ने चंदवा प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. कई निर्देश दिये. चंदवा. डीसी बाल मुकुंद झा ने गुरुवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय का जायजा लिया. डीसी ने मनरेगा बीपीओ सुश्री अनुजा से कई पहलुओं पर जानकारी मांगी. डीसी के आने की खबर पर मुखिया बबन मुंडा (चंदवा पूर्वी) व संगीता लकड़ा (चंदवा पश्चिमी) पहुंचे व छूटे हुए बीपीएल व एपीएलधारियों का नाम सूची में जोड़ने का आग्रह किया. डीसी श्री झा ने जनप्रतिनिधियों को इस बाबत एमओ कुद्दूस अंसारी से संपर्क करने की बात कही. उपायुक्त ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुनील केसरी को तलब किया. उनसे विद्यालय चलंे,चलायें अभियान की प्रगति पर जानकारी ली. सहकारिता पदाधिकारी प्रफुल्ल टेटे से धोती-साड़ी योजना, धान क्रय व लैंपस की स्थिति पर पूछताछ की. श्री टेटे के जवाब से डीसी असंतुष्ट दिखे. सीओ रविश राज सिंह से वनाधिकार अधिनियम कानून के तहत जिन जिन ग्रामों में ग्रामसभा की जा रही है, उसकी जानकारी मांगी. प्रखंड सहायक अरुण गहलोत से आधार कार्ड के बारे में पूछताछ की.नहीं पहुंचे अधिकारी-कर्मचारी: उपायुक्त श्री झा ने पेयजल व स्वच्छता विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को प्रखंड कार्यालय पहुंचने का आदेश भिजवाया. इसके बावजूद कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपायुक्त श्री झा से मिलने नहीं पहुंचे. इस बाबत उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड कार्यालय को कई दिशा निर्देश दिये हैं. २

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें