Advertisement
दुर्घटना के विरोध में रोड जाम
चंदवा : एनएच-75 पर ब्राणी गांव के समीप पल्सर बाइक (जेएच01एएच/1855) के धक्के से रामप्रसाद यादव उर्फ हेरानी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार अमित तिर्की व उपेंद्र उरांव भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार रात करीब 7:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अमित व उपेंद्र […]
चंदवा : एनएच-75 पर ब्राणी गांव के समीप पल्सर बाइक (जेएच01एएच/1855) के धक्के से रामप्रसाद यादव उर्फ हेरानी (65 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार अमित तिर्की व उपेंद्र उरांव भी गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना मंगलवार रात करीब 7:30 बजे की है. जानकारी के अनुसार बाइक सवार अमित व उपेंद्र के अलावे प्रमोद उरांव (नवागढ़, लातेहार) चंदवा से लातेहार की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्राणी गांव के समीप बाइक ने रामप्रसाद यादव उर्फ हेरानी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. रामप्रसाद वहीं सड़क पर गिर पड़े.
धक्का लगने के बाद बाइक सवार भागने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने अमित व उपेंद्र को धर दबोचा. जबकि प्रमोद भागने में सफल रहा. लोगों ने दोनों की जम कर धुनाई कर दी. ग्रामीणों की मदद से घायल राम प्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उपचार के पात चिकित्सा पदाधिक ारी डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.
परिजन बताते हैं कि रिम्स पहुंचते ही रामप्रसाद की मौत हो गयी. बुधवार को रिम्स में ही अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उक्त आशय की प्राथमिकी चंदवा थाना में दर्ज कर ली गयी है. बाइक जब्त कर थाना लायागया है.
एक घंटा रोड जाम रहा
घटना से आक्रोशित लोगों ने ब्राणी गांव के समीप ही एनएच-75 को जाम कर दिया. करीब एक घंटा तक रोड जाम रहा. दोनों युवक भी ग्रामीणों के कब्जे में थे. सूचना मिलने पर अनि आरएन सिंह, नागेंद्र सिन्हा व बीडीओ देवानंद राम पहुंचे. वार्ता कर जाम खत्म कराया. पुलिस ने घायल बाइक सवारों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंउपचार कराया.
लोगों ने की आर्थिक मदद
रामप्रसाद दूध दुहने का काम करते थे. उनकी आर्थिक स्थिति खराब थी. उनकी मौत की खबर के बाद बुधवार को मोहन पांडेय, बिंदेश्वर साहू, अजय भगत, वासुदेव यादव, मदन अग्रवाल समेत अन्य लोग राम प्रसाद के परिजनों को 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजन को मुआवजा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement