Advertisement
बारियातू में हाथियों ने ढाहे तीन घर
बारियातू : हेरहंज प्रखंड में 21 घर ढाहने के बाद हाथियों का झुंड फिर वापस बारियातू प्रखंड पहुंच गया है. रविवार की रात हाथियों ने बारियातू के जबरा गांव में झुकन भुइयां, प्रभु भुइयां व महंगू भुइयां के घर को ध्वस्त कर दिया. झुकन के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. हाथियों ने […]
बारियातू : हेरहंज प्रखंड में 21 घर ढाहने के बाद हाथियों का झुंड फिर वापस बारियातू प्रखंड पहुंच गया है. रविवार की रात हाथियों ने बारियातू के जबरा गांव में झुकन भुइयां, प्रभु भुइयां व महंगू भुइयां के घर को ध्वस्त कर दिया. झुकन के घर में शादी की तैयारी चल रही थी. हाथियों ने खाद्यान्न चट करने के बाद घर में रखा सामान नष्ट कर दिया.
इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. पांच माह पूर्व भी चंदवा प्रखंड के गोली समेत अन्य गांवों में हाथियों ने दर्जनों घर ध्वस्त किया था. फसलों को नुकसान पहुंचाया था. वन विभाग द्वारा अब तक ग्रामीणों को मुआवजा का भुगतान नहीं किया है. वहीं हाथी हेरहंज व बारियातू प्रखंड में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. वन विभाग व हाथी भगाओ टीम सिर्फ गांव की तबाही से दो-चार हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement