आदिवासी विरासत व अधिकार पर कार्यशाला
चंदवा : जनाधिकार मंच के फादर जार्ज मोनोपल्ली ने कहा कि जनता व पंचायत प्रतिनिधि जनाधिकार के प्रति सजग रहें. ग्राम सभा, पेशा कानून व वनाधिकार कानून 2005 की जानकारी आवश्यक है. वह बुधवार को समाज विकास संस्था के सभागार में आदिवासी विरासत व अधिकार विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. मौके पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे.
फादर जार्ज ने सबों का आहवान करते हुए कहा कि अपने हक के लिए आवाज बुलंद करें. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में तैयार रहें. कार्यक्रम का आयोजन कारीटास इंडिया व समाज विकास संस्था चंदवा द्वारा किया गया था. कन्हाई सिंह (बरवाडीह), जयप्रकाश सिंह (बड़गड़) के अलावे कई अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. फादर अल्फोंस ने जनाधिकार पर एकजुट होने की बात कही. कार्यशाला में बारी, बनहरदी, सांसग, कामता के अलावे लातेहार प्रखंड के जगलदगा के ग्रामीण मौजूद थे.