Advertisement
कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त, मामला दर्ज
चंदवा : चंदवा व बालूमाथ पुलिस ने सोमवार की रात महुआमिलान से मरमर जानेवाले पथ पर अवैध कोयला लदे बगैर नंबर का ट्रैक्टर (स्वराज) पकड़ा. पुलिस को देख चालक भागने में सफल रहा. एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस विशेष छापामारी अभियान में निकली थी. छापेमारी में थानेदार अजय तिवारी (बालूमाथ), उपेंद्र मंडल (चंदवा), […]
चंदवा : चंदवा व बालूमाथ पुलिस ने सोमवार की रात महुआमिलान से मरमर जानेवाले पथ पर अवैध कोयला लदे बगैर नंबर का ट्रैक्टर (स्वराज) पकड़ा. पुलिस को देख चालक भागने में सफल रहा. एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर पुलिस विशेष छापामारी अभियान में निकली थी.
छापेमारी में थानेदार अजय तिवारी (बालूमाथ), उपेंद्र मंडल (चंदवा), सअनि विनय कुमार व जवान शामिल थे. जब्त ट्रैक्टर को चंदवा थाना लाया गया है. ट्रैक्टर मालिक का नाम पता नहीं चल पाया है. पुलिस की मानें तो उक्त कोयला वनक्षेत्र फुलटांड़ से अवैध उत्खनन कर लाया जा रहा था. कोयले को लोकल ईंट भट्ठा में गिराना था. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement